Tocilizumab injection use in Hindi (Tocilizumab injection का प्रयोग हिंदी में)

 Tocilizumab injection use In Hindi(Tocilizumab injection का प्रयोग हिंदी में) 


Acterma Injection

Company -cipla Pvt

Composition- Tocilizumab (400mg)

MRP- 47962

Tocilizumab डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है, तथा इस दवा का प्रयोग आदमी के वजन ,आयु के आधार पर किया जाता है, तथा यह इंजेक्शन एक Imuno suppresive  drug है,तथा यह इंजेक्शन "मोनोक्लोनल एंटीबॉडी"नामक दवाओं की श्रेणी से संबंध रखता है। 

(आर्थराइटिस )

जिसका उपयोग "रूमेटाइड आर्थराइटिस" के इलाज में किया जाता है और इस इंजेक्शन का प्रयोग सूजन संबंधी समस्या में भी किया जाता है ,और जिस आर्थराइटिस का पता नहीं चल पाता है, कि कौन सा आर्थराइटिस है तो उस स्थिति में भी TOCILIZUMAB इंजेक्शन का प्रयोग किया जाता है।

(रूमेटाइड आर्थराइटिस)

अब बात करते हैं कि इस इंजेक्शन का प्रयोग इस टाइम पर कोरोना वायरस में भी हो रहा है तो जैसे मैंने ऊपर लिखा है कि यह Imuno suppresive drug है जिसका काम होता है कि यह IL-6 को ब्लॉक करने का काम करता है जिससे इम्यूनिटी रिस्पोन कम होता है।

(Corona virus)

हमारे शरीर IL-6 (inhabitor) होता है जो साइटोकाइनेंस उत्पन्न करते है ये साइटोकाइनेंस एक मैसेंजर का कार्य करते हैं जो हमारा imune system respone करता है अगर  IL-6 (inhabitor) कभी-कभी ज्यादा बनने लग जाता है तो परेशानी हो जाती है जिससे सूजन की समस्या उत्पन्न होती है जिसके कारण फिर आर्थराइटिस की समस्या उत्पन्न होती है। 

(IL-6)

कोरोनो वायरस के समय में इस इंजेक्शन का उपयोग इम्यूनिटी के संबंध में किया जा रहा है। इस कोरॉना वायरस के समय में आदमी को वायरस से लडने के लिए imunity की जरूरत ज्यादा है लेकिन हमारे  शरीर में इम्यूनिटी बन नहीं रही है और जो imuntiy शरीर में है ओ imunity respone अधिक होने के कारण अधिक लग रही है तो यह इंजेक्शन IL-6 को ब्लॉक कर  imunity respone को कम कर देता है और जिससे इम्यूनिटी उतनी ही use होती है जितनी body को जरूरत होती है।

(Human imunity In Corona virus)

Tocilizumab injection के कुछ  साइड इफेक्ट भी होते है ,इसलिए इस इंजेक्शन का प्रयोग डॉक्टर आपकी स्थिति देखकर करता है। 

1. एलर्जी होने लगती है।

2. चक्कर आने लगते है।

3.सीने में जलन होती है।

4. Stomac ulcer  जाता है।

5. त्वचा पर लालपन आ जाता है।

इसे लगाने से पहले शरीर में कोई  fungal infection नहीं होना चाहिए ,और ना ही शरीर में कोई Bactrial infection होना चाहिए, जिस व्यक्ति को टीवी हो रखी हो तो इस injection को उस व्यक्ति पर कभी नहीं लगाना चाहिए।

Tocilizumabसे सम्बंधित चेतावनी - Tocilizumab Related Warnings in Hindi

कभी कभी लोग पूछते है कि गर्भवती महिला पर इसका कोई गलत प्रभाव पड़ता है, तो मैं आपको बताना चाहता हूं इस इंजेक्शन का गलत  प्रभाव गर्भवती महिला पर पड़ता है यह बात रिसर्च नहीं की गई है इसलिए यह बात अभी तक अज्ञात है  कि गर्भवती महिला पर  इस इंजेक्शन का कोई साइड इफेक्ट्स होगा या फिर नहीं होगा, इस इंजेक्शन के प्रयोग से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। और आप अगर लिवर के समस्या से जूझ रहे है।

Tocilizumab आपके लीवर पर बुरा प्रभाव डाल सकती है, हानिकारक प्रभाव अनुभव करने पर आप दवा को न लें और इसे लेने से पूर्व डॉक्टर से इसकी पूरी जानकारी लें।

1.क्या Tocilizumab इंजेक्शन का प्रयोग मानसिक बीमारियो में भी किया जाता है??

नहीं, इस इंजेक्शन का प्रयोग मानसिक बीमारी में नहीं किया जाता है।Tocilizumab इंजेक्शन खासतौर पर आर्थराइटिस के लिए उपयोग किया जाता है।

यह लेख बस एक जानकारी के रूप में लिखी जा रही है आप इस दवा का प्रयोग अपने आप स्वयं ना करे, इस दवा के प्रयोग से पहले आप  अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

इसमें जो MRP लिखी है ओ लेख लिखने के समय की है,यह mrp टाइम के साथ बदल सकती है।

आपको tocilizumab इंजेक्शन के बारे में ये जानकारी कैसी लगी यह बात आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताए और इसे शेयर भी कर दे


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ