Alkasol syrup Use in Hindi.Alkasol syp .Alkasol syrup benifit,side effect

अल्कासोल सिरप का प्रयोग हिंदी में,अल्कासोल सिरप के फायदे,नुकसान हिंदी में (Alkasol Syrup Uses,Benifit side effect In Hindi.) 

ALKASOL SYRYP USE IN HINDI

Brand name -Alkasol Syrup

Company-Stadmed Pvt limited

Composition- Disodium Hydrogen Citrate Solution (1.4 GM/ 5ml)

स्टोरेज के निर्देश

Store 30°C 

ALKASOL SYRYP USE IN HINDI

अल्कासोल  सिरप की जानकारी !

अल्कासोल सिरप डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली एलोपैथिक दवा है,जिसका (Alkasol Syrup use in Hindi)प्रयोग रोगी की आयु,वजन,तथा उसकी स्वास्थ्य के आधार पर  Alkasol syrup की खुराक निर्धारित की जाती है।यह दवा कितनी मात्रा में मरीज को देनी है वह मरीज के मूल स्तिथि को देखकर ही निर्धारित किया जाता है।

अल्कासोल सिरप का उपयोग (Alkasol Syrup Use) किडनी की पथरी  और गाउट की समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है।इस सिरप में क्षारीय गुण होते है ,जिससे कारण यह मूत्र और रक्त मे  उपजी एसिड को कम कर देता है और पेशाब की जलन को भी दूर करता है। Alkasol syrup यह बहुत की ज्यादा प्रचलित दवा है  इसके सेवन से पेशाब की समस्या कुछ ही घंटों या फिर मिनटों में ठीक हो जाती है।जैसे की मैने बताया कि अलकासोल सिरप में क्षारीय गुण होते है और  जिस भी चीज में ,क्षारीयता अधिक होती है वह पानी के  ph मान को बढ़ा देता हैं और जिसके कारण  अम्लता कम हो जाती है,यही कारण है,जिसके कारण यह अल्कासोल सिरप शरीर से यूरिक एसिड को भी कम करने का  काम करती है। इस प्रकार यह दवा गुर्दे की पथरी और घुटने के दर्द मे भी लाभ पहुंचाता हैं।

अल्कासोल सिरप में Disodium Hydrogen Citrate कंपोजिशन के रूप में उपस्थिति होता है। इस  सिरप के  सेवन के बाद यह सिरप शरीर में मौजूद यूरिक एसिड की घुलशीलता को बढ़ा देती है,और फिर जिसके कारण यूरिक एसिड मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता हैं।

और जब गर्मी होती  हैं तब इस दवा  का प्रयोग उस समय पर खासतौर से किया जाता है क्योंकि इस  सीजन में कभी कभी  मूत्र नली में इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) हो जाता  है, या फिर पेशाब में जलन  हो जाती है,  तो फिर इस कारण पेशाब करने में समस्या आती हैं, इसलिए इस दवा का उपयोग इस समस्या के लिए किया जाता है।

1.अल्कासोल सिरप का उपयोग  किन किन बीमारियो मे किया जाता है??

1. यूरिक एसिड को कम करने में

2.किडनी की पथरी में 

3.गुर्दे की पथरी में

4.पेशाब में जलन 

5.मूत्र पथ में संक्रमण

6.गाउट की बीमारी में

2.अल्कासोल सिरप का उपयोग किन परिस्थितियों में किया जाता       है??

अल्कासोल सिरप का उपयोग शरीर से यूरिक एसिड को कम करने तथा शरीर से बिषैले पदार्थ को मूत्र मार्ग से बाहर निकालने का काम करता है ,इस दवा का उपयोग कुछ और सी  महत्वपूर्ण बीमारियो के इलाज में किया जाता है।

1.गुर्दे की पथरी

Alkasol syrup का उपयोग गुर्दे की पथरी में किया जाता है।इस गुर्दे के पथरी में यूरिक एसिड और आक्सोलेट होता है,जिसके कारण गुर्दे में पथरी का निर्माण हो जाता है,इसलिए इस सिरप का प्रयोग गुर्दे के पथरी में किया जाता है। यह गुर्दे की पथरी तब उत्पन्न होती हैं जब हमारे गुर्दे मूत्र में एकत्रित एसिड को बाहर नहीं निकाल पाते है।

2.मूत्र पथ संक्रमण 

Alkasol syrup का उपयोग मूत्र पथ संक्रमण में किया जाता है,क्योंकि मूत्र पथ में कभी कभी बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते है ,जिसके कारण से मूत्र पथ में संक्रमण हो जाता है। इसलिए इस दवा का उपयोग मूत्र पथ संक्रमण मैं  किया जाता है,यह दवा मूत्र को क्षारीय बना देती है और इस तरह से यह बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करती है। और मूत्र पथ में होने वाले संक्रमण से राहत दिलाती है।

3.पेशाब में जलन

Alkasol syrup का उपयोग पेशाब की समस्या में किया जाता है,जब आप इस दवा का सेवन करोगे तो फिर यह सिरप पानी के PH मान को अधिक कर देता है और जिसके कारण  मूत्र में यूरिक एसिड कम हो जाता हैं,और जिससे पेशाब करते समय जो जलन होती है उससे छुटकारा मिल जाता हैं।

अगर आप इस दवा का उपयोग करे तो फिर आपने पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए।

2.अल्कासोल सिरप का उपयोग कैसे करे?? (How to use Alkasol           Syrup in Hindi)

Alkasol Syrup  गुर्दे की पथरी,किडनी स्टोंस के उपचार के लिए  उपयोगी होता है,साथ में इस दवा का उपयोग मूत्र पथ में संक्रमण ,पेशाब करते समय दर्द ,पेशाब करने में कठिनाई ,पेशाब में जलन, यूरिक एसिड को कम करने में, आदि की लिए भी यह दवा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं।Alkasol syrup use In Hindi यह दवा रोगी के आयु,लिंग, वजन और चिकित्सा के अनुसार अलग-अलग तरीकों से काम करता है।इस सिरप को एक गिलास पानी के साथ लिया जाना चाहिए,इस दवा को दिन में  2 से 3 बार  दो दो चम्मच लिया जा सकता है,और दवा को शुरू करने से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

अल्कासोल सिरप के साइड इफेक्ट

अल्कासोल सिरप के प्रयोग से आपको फायदा होता है तो फिर आपको इसके प्रयोग के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते है और ओ  

दुष्प्रभाव हर मरीज को अलग अलग हो सकता है इसलिए इस दवा के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे,में यह पर आपको कुछ दुष्प्रभाव के बारे में बताने जा रहा हू

1.पेट में दर्द 

2. मतली या चक्कर

3.दुर्बलता

4.अतिसंवेदनशीलता

इन बीमारियो से ग्रस्त हो तो अल्कासोल सिरप का उपयोग न करे

अगर आपको ड्रग एलर्जी है या फिर आपको एडिमा है तो आप इस दवा का उपयोग न करे क्योंकि आप इन बीमारी में इसका प्रयोग करोगे तो आपकी स्तिथि बिगड़ सकती है,और अगर आपके डॉक्टर सही समझे की इस बीमारी में भी अल्कासोल सिरप दी जा सकती है तब आप ले सकते है नहीं तो नही।

1.क्या अल्कासोल सिरप आदत बन सकती हैं??

नहीं, अल्कासोल लेने के बाद आपको इसकी आदत नहीं पड़ेगी।

2.क्या अल्कासोल सिरप लेना सुरक्षित है??

 हा,लेकिन उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

Alkasol syrup के कुछ और ब्रांड।

1.Cital Syrup
   Indoco Remedies Ltd

2.Alacitral

  Biochem Limited

3.citralka 

   Pfizer pvt limited 

4.Alkarate Liquid

Macleods pharmaceuticals Pvt Ltd

5.Alkel liquid

Alkem  Laboratories ltd

नोट

अल्कासोल सिरप के है अन्य ब्रांड है ,लेकिन इसमें प्रत्येक ब्रांड मे दवाई की स्ट्रेंथ अलग अलग है,लेकिन इस सभी दवाइयों में कंपोजिशन (salt) एक ही है बस इसमें हर दवाई में  disodium hydrogen citrate की स्ट्रेंथ अलग है

मैने ये सारे ब्रांड इसलिए बताए है की जिससे आपको पता चल जाए की इस साल्ट मैं और कौन कौन सी दवाई आती है।

नोट

यह लेख बस एक जानकारी के रूप में लिखी जा रही , यहां पर दी गई सारी जानकारी सही हैं,फिर भी आप इस लेख के माध्यम से इस दवा का प्रयोग न करे,इस दवा के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर के सलाह जरूर ले, क्योंकि apni medicine इस बात की गारंटी नहीं लेता है की इस लेख में लिखी गई सारी जानकारी सही होगी,इसलिए आप इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ व्हाट्स ऐप,फेसबुक , इंस्ट्राग्राम पर शेयर जरूर करे।

Read More:

Looz syrup Uses In Hind 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link to the comment box.