Pan D Capsules Uses,dosages,composition,side effect In Hindi.

Pan-D Capsules का प्रयोग,दुष्प्रभाव,कम्पोजीशन,खुराक हिंदी में (Pan-D Capsules Uses,Side effect,composition,Dosages in Hindi.)

Pan d capsules uses in hindi

Brand Name-Pan D 

Company Name-Alkem laboratories Pvt Ltd

Composition-Pantaprazole (40mg)+ Domperidone (30mg)

स्टोरेज के निर्देश

30°c से कम तापमान पर स्टोर करे


Pan D Capsules Ki Jaankari

Pan D Capsules डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली एक एलोपैथिक दवा है। Pan D Capsules का उपयोग कई प्रकार की दिक्कतों में किया जाता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है Pan D Capsules का उपयोग मरीज की आयु,वजन लिंग तथा उसके पुराने चिकित्सा संबंधी स्थिति के आधार पर किया जाता हैं।

Silodal 8 Mg tablet uses in Hindi

अगर बात करे की Pan D Capsules के दुष्प्रभाव के बारे में तो इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं जो नीचे बताए गए है,अगर ये साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक आपमें बने रहते है तो फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले

Pan D capsules का उपयोग(Uses Of Pan d Capsules)

Pan D कैप्सूल्स एक एंटी गैस्ट्रिक दवा होती है जिसका उपयोग निम्न बीमारियो के इलाज में किया जाता हैं।

1.गैस (मुख्य)

2.हार्ट बर्न

3.मधुमेह गैस्ट्रोपैरिस

4.जी मिचलाना

5.उल्टी

6.सीने का दर्द

7.गैस के कारण पेट में दर्द

8.गैस्ट्रिक स्त्रावित ट्यूमर में

Pan D कैप्सूल्स का उपयोग ऊपर बताई गई बीमारियों के इलाज में किया जाता हैं।

Pan D कैप्सूल्स के दुष्प्रभाव (Side effect of Pan D Capsules)

Pan d कैप्सूल के कुछ दुष्प्रभाव होते है जो की पूर्ण रूप से मरीज की आयु,वजन लिंग अथवा उसके पूर्ण चिकत्स्य स्थिति के आधार पर किए जाते हैं।

Pan D capsules के दुष्प्रभाव बहुत सामान्य होते है जो की कुछ समय के बाद खत्म हो जाते है,अगर ये दुष्प्रभाव आपमें फिर भी बने रहे है तो फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

1.दस्त

2.सिर दर्द

3.मुंह में सूखापन

Pan D कैप्सूल्स के ये कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट्स है जो की अपने आप खत्म हो जाते हैं।

Pan D कैप्सूल का उपयोग कैसे करे?

1.Pan D कैप्सूल अधिकतर मामलों में दी जाने वाली एक एंटी गैस्ट्रिक दवा है जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए।

2.जैसे की मैंने आपको बताया की Pan D कैप्सूल्स एक एंटी गैस्ट्रिक दावा है इसलिए अगर इस दवा को सुबह खाली पेट की जाए तो सबसे अच्छा होता हैं।

3.Pan d कैप्सूल की टैबलेट को लेने के लिए टैबलेट को थोड़े,कुचले ना,बस केवल Pan d कैप्सूल्स को पानी के साथ निगल ले।

Pan d Capsules की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका

Pan D कैप्सूल्स की खुराक मरीज की आयु,वजन,लिंग के अनुसार अलग अलग होती हैं।इसलिए इसकी खुराक को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

1.13 वर्ष से 18 वर्ष के आयु के लोगो को Pan D Capsules की एक टैबलेट को सुबह खाली पेट एक बार लिया जाना चाहिए

2.वयस्क लोगो को  Pan D कैप्सूल्स के एक कैप्सूल को सुबह खाली पेट दिन में एक बार लेनी चाहिए।

पैन डी कैप्सूल्स काम कैसे करता है(How do work Pan d capsules) 

पैन-डी कैप्सूल एसआर (Pan-D Capsule Sr) जठरांत्र संबंधी मार्ग में डोपामाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करता है, यही कारण है कि यह पेट के एसिड के लिए प्रभावी हो सकता है। मतली की रोकथाम के लिए पैन डी एक प्रभावी दवा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह आपके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के बाहर के पास की निचली मांसपेशियों को ढीला करके काम करता है।

Pan D कैप्सूल के संबंध में अकसर पूछे जाने वाले सवाल(Generally asked question Releted to Pan D Capsules) 

1.क्या pan D capsules का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?

गर्भवती महिला अगर Pan D capsules को लेने जा रही है तो,लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। गर्भवती महिला को किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले वो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें ले। Warning

2.क्या Pan D कैप्सूल्स हृदय पर बुरा प्रभाव डालता हैं?

नही,pan D कैप्सूल्स को लेने से हृदय पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता हैं।

3.क्या Pan D कैप्सूल्स को लेने से इसकी आदत पड़ सकती हैं?

नही,pan d कैप्सूल को लेने से इसकी आदत नही पड़ती हैं,अगर फिर भी आपको लग रहा है कि इसकी आदत पड़ रही है तो फिर अपने डॉक्टर की साल जरूर ले।

4.क्या Pan d कैप्सूल को लेने से मशीनरी काम किया जा सकता है?

हा,Pan d कैप्सूल्स को लेने के बाद मशीनरी काम किया जा सकता हैं।

5.क्या Pan D कैप्सूल के उपयोग से  मनोविकार की बीमारियो का  इलाज किया जा सकता है?

नही, pan d कैप्सूल को लेने से मनोविकार की समस्या दूर नहीं होती हैं।

6.क्या Pan d capsules को लेने से नींद आती हैं?

नही,pan D कैप्सूल्स को लेने से नींद नही आती हैं।

Pan D Capsules के कुछ अन्य वैकल्पिक(Alternative Brand of Pan D Capsules)

1.pantocid Dsr Capsule

Sun pharmaceutical Pvt Ltd

2.Pantop Dsr Capsule

Aristo pharmaceutical Pvt Ltd

3.Pantosec Dsr Capsule 

Cipla Ltd

4.pantodac Dsr Capsule 

Cadila pharmaceutical pvt Ltd

5.Pantakind Dsr Capsule 

Mankind pharma ltd

6.Pantium Dsr Capsule

Intas Pharmaceutical pvt ltd.

7.p2i-D Capsule

Lupin Ltd

8.Pantocar-D Capsule

Micro labs ltd

9.Zipant Dsr Capsule

Fdc ltd.

10.Pantadom-Sr Capsule

Mankind Phama ltd

नोट

यह लेख बस एक जानकारी के रूप में लिखी जा रही,यहां पर दी गई सारी जानकारी सही हैं,फिर भी आप इस लेख के माध्यम से इस दवा का प्रयोग न करे,इस दवा के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर के सलाह जरूर ले, क्योंकि Apni Medicine इस बात की गारंटी नहीं लेता है की इस लेख में लिखी गई सारी जानकारी सही होगी,इसलिए आप इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ व्हाट्स ऐप,फेसबुक,इंस्ट्राग्राम पर शेयर जरूर करे।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ