Meftal Spas Tablet Uses. Meftal tablet Side Effect,Dosage,Composition in Hindi.

मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet) Uses in Hindi Meftal Spas Tablet Side Effect,Dosage,Composition.

Meftal Spas Tablet Uses In Hindi
Meftal Spas Tablet
Brand name-Maftal Spas

Company name-Blue Cross laboratories Ltd

Composition-Dicyclomine(10mg)+mefenamic acid (250 mg)

Read More:गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करें

* Meftal spas tablet की जानकारी 

Meftal spas Tablet दो दवाओं Mefenamic Acid (250) Mgऔर Dicyclomine (10)mg के कॉम्बिनेशन से बनी होती है,जिसका उपयोग दर्द के लिए किया जाता है।

मेफ्टल स्पास टैबलेट डॉक्टर के(Meftal tablet) पर्चे पर मिलने वाली दवा है,जो मेडिकल स्टोर पर टैबलेट,सिरप,ड्रॉप,सस्पेंशन तथा इंजेक्शन के रूप में मिलती हैं।

Meftal spas tablet की खुराक मरीज के आयु वजन,लिंग तथा उसके पुराने चिकित्सा संबंधी समस्या  के आधार पर किया जाता हैं।

Meftal SpasTablet Uses in Hindi(मेफ्टाल टैबलेट का   उपयोग )

Meftal spas Tablet एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग दर्द के लिए किया जाता है,इस दवा के प्रयोग से मासपेशिया मे जो दर्द होता रहता है वह भी दूर हो जाता है। Meftal Spas Tablet का उपयोग मुख्य रूप से पेट में होने वाले दर्द, पेट में रह रह कर उठने वाले दर्द,मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द(Pain of Period time),आत सिड्रोम,मासपेशियो में दर्द,चिड़चिड़ापन,पेटो में मरोड़ आदि समस्या से लिए Meftal Spas Tablet का उपयोग किया जाता है।और(Meftal Tablet) भी कुछ समस्या हो सकती है जिसमे Meftal Spas tablet का उपयोग किया जाता हैं,वह डॉक्टर अपने आप निर्धारित करता है की आपको कौन सी समस्या हैं।

*मेफ्टाल स्पास(Meftal Spas Tablet)

Meftal Spas Tablet एक एंटीस्पासमोडिक टैबलेट होती है(Meftal Tablet) जिसका उपयोग पेट होने वाले दर्द के लिए किया जाता है।वह दर्द निम्न हो सकते है

1. आत के कारण पेट में उठने वाला दर्द

2.पेट में उठ रहे ऐठन वाले दर्द

3.पेट के मरोड़ वाले दर्द

4.मासिक धर्म के कारण उठने वाला दर्द

Meftal Spas Tablet Uses In Hindi


*Mefenamic Acid Uses In Hindi

Mefanamic एसिड एक NSAID Drug (नॉन स्टेरायडिल तब एंटी इंफ्लेमेट्री ड्रग) हैं। जिसका(Meftal Tablet) उपयोग हल्के या फिर मध्यम दर्द का इलाज के लिए किया जाता है Mefenamic Acid का प्रयोग मासिक धर्म के कारण पेट में उठने वाले दर्द के लिए किया जाता है। साथ में यह मासिक धर्म के साथ माइग्रेन को रोकने के लिए भी Mefenamic Acid का उपयोग किया जाता हैं।

1. पेट का दर्द

2.सिर दर्द

3. मासिक धर्म के कारण उत्पन्न दर्द 

*Dicyclomine Uses In Hindi.

Dicyclomine एक एंटीस्पासमोडिक दवाओं की श्रेणी से संबंध रखता है जिसका  का उपयोग मुख्य रूप से बावेल सिंड्रोम के उपचार के  लिए किया जाता है।Dicyclomine के प्रयोग से पेट में ऐठन,पेट दर्द,मरोड़ आदि पेट की समस्या से राहत मिलती है।साथ ही यह पेट के प्राकृतिक मूवमेंट को कम करता है जिससे आत और पेट की मांसपेशियों को आराम पहुंचता हैं।

Tranexa 500 Mg tablet Uses

*Meftal spas tablet की खुराक और इस्तेमाल करने का   तरीका

Meftal Spas tablet की खुराक हर व्याक्ति में अलग अलग हो सकती है,क्योंकि Meftal spas Tablet की खुराक मरीज के आयु,वजन लिंग तथा उसके पुराने चिकित्सा संबंधी स्थिति के आधार पर निर्भर होता है,इसलिए आपको Meftal Spas Tablet के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है,फिर भी आप इस दवा को दिन में दो बार सुबह शाम खाना खाने के बाद ले सकते है,इससे आपको आराम मिलेगा,अगर आपका दर्द बना हुआ है तो फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

*Meftal Spas Tablet के दुष्प्रभाव

वैसे तो Meftal Spas Tablet के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स होते है,(Meftal Tablet)जो थोड़े समय के बाद अपने आप खत्म हो जाते है,अगर आप में ये साइड इफेक्ट बने रहते है,तो फिर आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

मैं यह पर आपको Meftal Spas Tablet के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहा हूं।

1.मतली और उल्टी

2.अपच

3. चक्कर आना

5. मुंह का सुखना(Dry Mouth)

5.सुस्ती

6.कमजोरी

7.घबराना

8.कब्ज

9.दुधली दृष्टि

10.पेट के अल्सर

ध्यान दे की ये सारे साइड इफेक्ट प्रत्येक आदमी में अलग अलग हो सकते है क्योंकि यह आदमी की वजन,आयु पर निर्भर होता है।

Uric Acid Ki Medicine(Alkasol Syrup Uses In Hindi.)

*Meftal Spas Tablet के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

1.क्या Meftal Spas Tablet आदत बन सकती है?

नहीं,Meftal Spas Tablet को लेने से इसकी आदत नहीं पड़ती है।

2.क्या meftal spas tablet को शराब के साथ ले सकते है?

 नहीं,क्योंकि जो शराब होता है वह दवा की प्रभाव को कम कर देता है,और शराब के साथ में Meftal Spas टैबलेट को लेने से कई तरह के विपरीत प्रभाव भी  हो सकते है।इसलिए डॉक्टर के निर्देश पर ही meftal Spas Tablet का उपयोग शराब के साथ करे।

3. क्या Meftal Spas Tablet मानसिक विकारों को दूर करती है?

नहीं,Meftal Spas Tablet  किसी भी तरह के मानसिक विकारों में ठीक नही करता हैं।

4.Meftal Spas Tablet का गुर्दे पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Meftal Spas Tablet का गुर्दे पर बेहद कम हानिकारक प्रभाव देखा गया है,अगर आपको कुछ दिक्कत लगे तो फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ।

5.क्या Meftal Spas टैबलेट का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?

Meftal Spas Tablet के प्रयोग से गर्भवती महिलाओं पर कई प्रकार के साइड इफेक्ट देखे गए है, इसलिए Meftal Spas Tablet को गर्भवती महिला को देने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

*Meftal Spas Tablet के अन्य ब्रांड

1.Cyclopam-Mf

   Indoco Remedies

2.Mefkind-Spas

   Mankind pharma Ltd

3.Spasmonil Plus Tablet

   Cipla Ltd

4.Dysmen Tablet

  Maneesh Pharmaceutical Ltd

5.Spastone Tablet

  Leeford Healthcare Ltd

6.Minspas Tablet

  Shreya Life sciences Pvt Ltd

नोट

यह लेख बस एक जानकारी के रूप में लिखी जा रही,यहां पर दी गई सारी जानकारी सही हैं,फिर भी आप इस लेख के माध्यम से इस दवा का प्रयोग न करे,इस दवा के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर के सलाह जरूर ले, क्योंकि Apni Medicine इस बात की गारंटी नहीं लेता है की इस लेख में लिखी गई सारी जानकारी सही होगी,इसलिए आप इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ व्हाट्स ऐप,फेसबुक,इंस्ट्राग्राम पर शेयर जरूर करे।

Read More:

Looz syrup Uses In Hind 

Azee 500mg Tablet Uses In Hindi

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link to the comment box.