Trenaxa 500 Mg Uses In Hindi. Tranexa 500 Uses,Side Effect ,Dosage,Composition.

 

Trenaxa 500 mg टैबलेट का उपयोग Trenaxa 500  mg tablet Use Hindi.Trenaxa 500 Tablte Benifit Side effect In hindi.

Trenaxa 500 useS in hindi
Trenaxa 500 mg tablet 


Brand Name- Trenaxa500 mg tablet 
Company name-Macleods Pharmaceutical ltd
Composition -Tranexamic Acid (500mg)

स्टोरेज के निर्देश

 Store 30°C 

Trenaxa 500 mg tablet की जानकारी

Trenaxa 500 mg tablet डॉक्टर के(Trenaxa 500 Uses In hindi) पर्चे पर मिलने वाली एक एलोपैथिक दवा है ,जिसका उपयोग रोगी की आयु,वजन,तथा उसके पुरानी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के आधार पर किया जाता है। 

Also Read: O2 Syrup Uses In Hindi 

Trenaxa 500 mg टैबलेट का उपयोग

Trenaxa 500 mg टैबलेट में Tranexamic Acid ( 500 ) मिलीग्राम(Trenaxa 500 Uses In Hindi) उपस्थिति होता हैं,जिसका उपयोग रक्तस्राव (Bleading) को रोकने के लिए किया जाता है। यह रक्तस्राव को रोकने का कार्य करता है वह  रक्तस्राव चाहे कोई भी हो उस रक्तस्राव को रोकने के लिए Trenaxa 500 mg टैबलेट का उपयोग किया जाता हैं। यहां पर में आपको कुछ रक्तस्राव के बारे में बताने जा रहा  हूं जिसमे इस tablet का उपयोग किया जाता हैं।

1.जब दांत निकाला जाता है,तब उस समय दांत से बह रहे खून को रोकने की लिए इस टैबलेट को लिया जा सकता  है।

2.सर्जरी या फिर चोट के बाद भारी रक्तस्राव (Trenaxa 500 uses in hindi) की स्थिति में बह रहे खून को रोकने के लिए इस दवा का उपयोग करते है।

3.मासिक में  रक्तस्राव अधिक हो (Period  havvy Bleading) तो फिर  Trenaxa 500 mg tablet का प्रयोग करते है।

4.नाक से खून आ रहा हो(Trenaxa 500 Uses in hindi) तो उस खून को रोकने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता हैं।

मैने ये बता दिया है की इन स्थितियों में Trenaxa 500 mg टैबलेट का उपयोग किया जाता हैं,अगर और कही से भी रक्तस्राव हो रहा है तो फिर आप एक दवा का उपयोग कर सकते है। Trenaxa 500 mg टैबलेट के उपयोग से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

Biofit if you want  loss fat from your body click on the link

https://fbde0epthjr0dw2avjm2wlzit0.hop.clickbank.net/

Trenaxa 500 एमजी टैबलेट की दुष्प्रभाव

इस दवा के प्रयोग से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स मैं डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ती है,क्योंकि आप इस दवा का प्रयोग नियमित रूप से करोगे तो फिर जो कुछ सामान्य दुष्प्रभाव होगे तो फिर ओ अपने आप खत्म हो जायेगे ,फिर भी अगर ये दुष्प्रभाव बने रहते है,तो आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले ,और जल्द से जल्द इस दवा का इस्तेमाल बंद कर दे।

मैं यहां पर कुछ दुष्प्रभाव बताने जा रहा हूं -

1. थकान

2. जोड़ो में दर्द

3. हड्डियो में दर्द

4.बंद नाक

5.रक्तचाप कम होना

6. मतली या उल्टी

7. दस्त

8. सिरदर्द

9. चक्कर आना

10. धुधली दृष्टि

ये  Trenaxa 500 एमजी टैबलेट के कुछ विपरीत प्रभाव है अगर आपको इनमे से कुछ महसूस हो तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

Trenaxa 500 mg tablet की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका

Trenaxa 500 एमजी टैबलेट रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है,इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी होता है की यह दवा हर मरीज के अलग अलग मामलो पर हो सकती है, इसलिए यह दवा रोगी के आयु,वजन,लिंग,तथा उसके पुराने चिकित्सा के आधार पर दी जाती हैं।इसलिए इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग अलग हो सकती है।

Trenaxa 500 mg टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करे??

आप trenaxa 500 एमजी टैबलेट को(Trenaxa 500 mg tablet uses in hindi) दिन में किसी भी समय,भोजन के साथ ले सकते है,और आप यह सुनश्चित कर ले की इस दवा का इस्तेमाल आप जिस समय पर कर रहे है ,तो फिर आप दूसरे भी दिन उसी समय पर इस दवाई का इस्तेमाल करे। अधिक फायदे के लिए आप इसे नियमित रूप से लेते रहे इस दवा के इस्तेमाल से पहले आप अपने डॉक्टर  की सलाह जरूर ले,आप बिना डॉक्टर के सलाह के इस दवा का उपयोग न करे।

Trenaxa 500 एमजी टैबलेट का उपयोग इन बीमारियो से ग्रस्त होने पर न करे,(Do not use trenaxa 500 mg tablet effects these disease)

अगर आपको इसने से कोई भी रोग है तो फिर आप trenaxa 500 टैबलेट को न ले क्योंकि इससे आपकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है।अगर आप इन सब रोगों से ग्रसित है तो आप अपने डॉक्टर को यह बात जरूर बताए ,अगर आप का(Trenaxa 500 mg tablet uses in hindi) डॉक्टर कह रहा है की आप इस दवा का इस्तेमाल करो तो फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह से इस दवा का प्रयोग करें 

1.अगर आपको इसमें शामिल Tranexamic Acid से एलर्जी है तो आप इस दवा का इस्तेमाल   न करे।

3.अगर आपको ब्लड कैंसर हो तो आप इस दवा का प्रयोग न करे।

3.अगर आपको कलर ब्लाइंडनेस की बीमारी है तो फिर आप इस दवा का प्रयोग न करे।

Trenaxa 500 एमजी टैबलेट के बारे में अक्सर  पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या Trenaxa 500 एमजी टैबलेट आदत बन सकती है?

  नहीं,अगर आप Trenaxa 500 mg टैबलेट को ले रहे है तो फिर आपको इसकी आदत नहीं    पड़ती है।

2. क्या Trenaxa 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल मानसिक संबंधी समस्याओं के इलाज में किया जा सकता है?

नहीं, Trenaxa 500 mg tablet को कभी भी मानसिक संबंधी विकारों के इलाज में नही किया जाता है।

 सुरक्षा संबंधी सलाह

Trenaxa 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल आप अल्कोहल के साथ ना करे क्योंकि अल्कोहल के साथ Trenaxa 500 एमजी टैबलेट को लेने से नीद आ सकती है।

2. स्तनपात के दौरान Trenaxa 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित पाया जाता गया     है,क्योंकि सीमितशोध के आधार पर यह पाया गया है,की इस दवा के इस्तेमाल से बच्चो पर     कोई जोखिम नहीं पहुंचता है।

Trenaxa 500 एमजी टैबलेट के अन्य ब्रांड

1. Pause 500 mg Tablet

  Emcure pharmaceutical Ltd

2.Trapic 500 mg Tablet

 Sun Pharmaceutical Ltd

3.Texakind 500 mg Tablet

 Mankind pharma Ltd

4.Clip 500 mg Tablet

  FDC Ltd

5.Atsyte 500 mg Tablet

 Ipca Laboratories limited

6.X-Tran 500 mg Tablet

 Intas labs India Pvt limited

नोट

यह लेख बस एक जानकारी के रूप में लिखी जा रही,यहां पर दी गई सारी जानकारी सही हैं,फिर भी आप इस लेख के माध्यम से इस दवा का प्रयोग न करे,इस दवा के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर के सलाह जरूर ले, क्योंकि Apni medicine इस बात की गारंटी नहीं लेता है की इस लेख में लिखी गई सारी जानकारी सही होगी,इसलिए आप इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ व्हाट्स ऐप,फेसबुक,इंस्ट्राग्राम पर शेयर जरूर करे।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link to the comment box.