Montek Ab tablet Uses,composition,dosages,side Effect.

मोंटेक एबी टैबलेट का उपयोग कम्पोजीशन खुराक दुष्प्रभाव हिंदी में (montek ab tablet uses,composition,dosages,Side effect in hindi)

Montek ab tablet uses in Hindi

Brand Name-Montek AB 

Company Name-Sun Pharmaceutical Ltd

Composition-Acebrophylline (200 mg)+Montelukast(10 mg)

स्टोरेज के निर्देश

Store below 30°C 


Montek Ab Tablet की जानकारी(Information of Montek ab 200 mg)

Montek Ab tablet डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली एक एलोपैथिक दवा है।Montek Ab tablet का उपयोग कई प्रकार की दिक्कतों में किया जाता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

Montek Ab 200 mg tablet का उपयोग मरीज की आयु,वजन लिंग तथा उसके पुराने चिकित्सा संबंधी स्थिति के आधार पर किया जाता हैं।

अगर बात करे की Montek Ab tablet के दुष्प्रभाव के बारे में तो  इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं जो नीचे बताए गए  है,अगर ओ साइड इफेक्ट्स लंबे समय से  बनी रहती है तो फिर आप अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करे।

मोंटेक एबी टैबलेट का उपयोग(Uses of Montek Ab tablet)

Montek Ab tablet एक (COPD) Cronic pulmonary Disorder स्थिति में भी कार्य करता हैं।Montek Ab टैबलेट का इस्तेमाल एलर्जी वाली स्थिति में किया जाता है,अगर आप को एलर्जी हो रखी है तो फिर आप मोंटेक एबी टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर (Montek Ab Tablet used for)एलर्जी के कारण नाक बह रही हो, छीके आ रही हो,जुकाम हो रखा है तब मोंटेक एबी टैबलेट डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब की जाती हैं।

मोंटेक एबी टैबलेट का इस्तेमाल अस्थमा,फेफड़े में सूजन,ब्रोंकाइटिस इन सब बीमारियो में भी किया जाता हैं।


Montek ab uses composition dosages side effect
Bronchitis

मोंटेक एबी टैबलेट का प्रयोग क्या है (what is the uses of montek ab tablet)

1. एलर्जी(मुख्य)

2. खांसी

3.सास लेने में कठिनाई

4.अस्थमा की बीमारी में

5.फेफड़ों में सूजन

6. ब्रोंकाइटिस

7.सर्दी 

8.जुकाम

9.नाक बहना

Montelukast Uses In Hindi

Montelukast tablet टैबलेट का उपयोग अस्थमा,बुखार और मौसम के कारण शरीर में उत्पन एलर्जी के इलाज में किया जाता है। Monletukast tablet टैबलेट शरीर में एलर्जी का कारण बनने वाली ल्यूक्रोटिन को अवरूद्ध करने का काम करती है जिससे जो शरीर में एलर्जी होती है वह आगे नही बड़ पाती है। Montelukast tablet टैबलेट का उपयोग अस्थमा के लिए ,एलर्जिक राइनाइटिस,ब्रांकोसपाम इन सब स्थिति में भी किया जाता हैं।

1.अस्थमा 

Montelukast Tablet टैबलेट अस्थमा के रोगों को ठीक करने में काफी मददगार होती हैं।यह अस्थमा के लक्षणों को ठीक करने का कार्य करती है।

2.एलर्जी 

एलर्जी बहुत ही आम बीमारी है,जो त्वचा की प्रतिक्रिया होती है,एलर्जी किसी कपड़े ,भोजन,या ड्रग जैसे पदार्थो से हो सकती हैं। एलर्जी कुछ लोगो में कई(Montek ab Tablet Uses In Hindi) चीजों से हो सकती है जैसे अगर आप कोई पदार्थ खाते हो,यह फिर कोई कपड़ा पहनते हो तो फिर आप देखते होगे की उसकी वजह से आपको एलर्जी हो जाती जिससे आपको या तो जुकाम हो जाता है या फिर आपके शरीर में खुजली होने लगती है ।एलर्जी प्राय शरीर में बाहरी चीज यह फिर बदलते मौसम से हो जाती है

एलर्जी के प्रकार

एलर्जी आपकी कई चीजों से हो सकती है

1.दवाओं से उत्पन्न एलर्जी

दवाओं से उत्पन्न एलर्जी को ड्रग(Montek ab tablet uses In Hindi) एलर्जी बोलते है,जब आप कोई दवाई खाते जो तो फिर वह दवा आपको रिएक्ट कर जाती है जिससे आपको बहुत सारी परेशानी हो जाती है,जिसे ड्रग एलर्जी कहते हैं।

2.खाने वाले पदार्थो से एलर्जी

3.मौसमी एलर्जी

4.जानवरो से एलर्जी

Montek ab tablet


Acebropylline Uses In Hindi.

Acebrophyllin का प्रयोग अस्थमा,सास,खासी,क्रोनिक आदि बीमारियो में किया जाता हैं Acebrophyllin में एंब्रॉक्सल और थियोफाइललाइन मिले होते हैं जो वायु मार्ग में (Montek Ab Tablet Uses In Hindi)मांसपेशियां को आराम पहुंचाता है,तथा बलगम को पतला तथा ढीला करता हैं।

Silodal 8 Mg tablet uses in Hindi

Montek Ab Tablet को लेने का तरीका(How to take Montek Ab Tablet)

मोंटेक एबी(montek ab dosage)अधिकतर मामलो में दी जाने वाले एलोपैथिक दवा है,जिसकी खुराक प्रत्येक मामलो में अलग अलग हो सकती हैं,क्योंकि मोंटेक एबी टैबलेट की खुराक प्रत्येक आदमी में उसके वजन आयु लिंग पर निर्धारित की जाती हैं। इसलिए Montek ab Tablet को लेने से पहले आप आपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

फिर भी मैं आपको इसके खुराक के बारे में बता रहा हु की इसे किस तरीके से लिया जा सकता है।

1.अगर आप एक व्यस्क है और आपकी आयु 15 वर्ष से उपर है तो फिर आप Montek ab tablet दवा की एक टैबलेट को खाना खाने के बाद रात में सोने से पहले पानी के साथ ले सकते हैं।

2.आप बुजुर्ग है तो भी आप montek Ab की एक टैबलेट  को रात में खाना खाने के बाद पानी के साथ ले सकते हैं।

मोंटेक एबी टैबलेट के दुष्प्रभाव (Montek Ab Tablet Side effects)

मोंटेक एबी टैबलेट(Montek ab tablet side effects) के कुछ दुष्प्रभावो  के बारे में नीचे बताया गया है, जोकि प्रत्येक व्यक्ति में अलग अलग हो सकता हैं,अगर ये दुष्प्रभाव आपमें बने रहते है तो फिर आप आपने डॉक्टर को एक बार जरूर दिखाए । 

1.मतली

2.चक्कर

3.त्वचा पर चकत्ते

4.सिरदर्द

5.बेचैनी

6.चिड़चिड़ापन

7.दस्त

8.नींद आना

9.अपच

10.मांशपेशियों में दर्द

11.पर में दर्द

12.कान में सूजन

अगर आपको ऐसे किसी दुष्प्रभाव का पता चलता है तो फिर आप अपने डॉक्टर को जरूर दिखाए।

मोंटेक एबी  टैबलेट के बारे में पूछे जाने वाले अक्सर सवाल-

1.क्या मोंटेक एबी टैबलेट को गर्भवती महिला के लिए ठीक है?

मोंटेक एबी टैबलेट गर्भवती महिलाओ के इस्तेमाल के लिए ठीक है या नही इस बात की जानकारी नही है

2.क्या मोंटेक एबी टैबलेट को लेने से गुर्दे पर बुरा प्रभाव पड़ता है??

मोंटेक एबी टैबलेट(Montek ab tablet) को लेने से गुर्दे पर थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ता है इसलिए मोंटेक अब टैबलेट को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

3.मोंटेक एबी टैबलेट को लेने से लीवर पर क्या बुरा प्रभाव पड़ता है??

हा,मोंटेक एबी टैबलेट(Montek ab used for) को लेने से लीवर पर प्रभाव पड़ता है,अगर आपके लीवर में कोई दिक्कत है तो फिर आप  मोंटेक एबी टैबलेट को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

4.क्या मोंटेक एबी टैबलेट को लेने से दिल पर बुरा प्रभाव पड़ता है?

नही,मोंटेक एबी टैबलेट को लेने से दिल पर इसके कोई दुष्प्रभाव नही पड़ते हैं।

5.क्या मोंटेक एबी टैबलेट को लेने से उसकी आदत पड़ सकती है?

नही,montek Ab टैबलेट को लेने से इसकी आदत नही पड़ती हैं अगर फिर भी आपको ऐसा महसूस हो रहा है को आपको montek Ab टैबलेट की आदत पड़ रही है तो फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

6.क्या montek Ab टैबलेट को लेने के बाद गाड़ी चलाना सुरक्षित होता है?

नही,अगर आपने मोंटेक एबी टैबलेट को खा लिया है तो आप गाड़ी या मशीनरी चीजों को न चलाए क्योंकि इसे खाने के बाद आपको नींद भी आ सकती हैं।

7.क्या Montek Ab टैबलेट को लेने से हमारे मानसिक विकार की समस्या दूर हो जायेगी?

नही,मोंटेक एबी टैबलेट(Montek ab composition) को लेने से आपकी कोई भी मानसिक विकार की समस्या दूर नही होगी।

8.क्या montek Ab टैबलेट को शराब के साथ लिया जा सकता है?

नही,montek Ab टैबलेट को शराब के साथ लेने से इसकी कार्य क्षमता कम हो जाती है,इसलिए इसे शराब के साथ न ले।

सावधानियां 

अगर आपको montek Ab टैबलेट में उपस्थित किसी भी कंपोजिशन से एलर्जी है तो आप उसके बारे में अपने डॉक्टर को बता दे ,जिससे वो आपको एक उचित दवा प्रिस्क्राइब कर सके। 

खुराक छूटना

अगर आपकी कोई खुराक छूट गई है तो(montek ab tablet substitute)आप जल्दी से जल्दी इस खुराक को ले अगर आपकी खुराक छूटे हुए देर हो गई है और दूसरी खुराक का टाइम आ गया है तो फिर आप इस पहली खुराक को छोड़ दे और दूसरी खुराक को ले,और आप इस खुराक की पूर्ति के लिए उस छूटी हुई खुराक को न ले।

अगर आप हमेशा अपनी खुराक भूल जाते है तो फिर आप अलार्म सेट कर ले इससे आपको याद रहेगा की दवा ले का टाइम आ गया है,इससे आपकी कोई भी खुराक नही छूटेगी।

MONTEK AB टैबलेट के अन्य वैकल्पिक ब्रांड(Alternative brand of Montek Ab tablet)

1.Montair Ab tablet

Cipla ltd.

2.Glemont A tablet

Glenmark pharmaceuticals Ltd

3.Acebrofact M tablet

Zydus cadila

4.Bropax tablet

Wockharadt ltd

5.Oxybro plus tablet

Cadila pharmaceutical ltd

6.Venphylin m tablet

Leeford HealthCare

नोट

यह लेख बस एक जानकारी के रूप में लिखी जा रही,यहां पर दी गई सारी जानकारी सही हैं,फिर भी आप इस लेख के माध्यम से इस दवा का प्रयोग न करे,इस दवा के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर के सलाह जरूर ले, क्योंकि Apni Medicine इस बात की गारंटी नहीं लेता है की इस लेख में लिखी गई सारी जानकारी सही होगी,इसलिए आप इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करे।

आपको अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ व्हाट्स ऐप,फेसबुक,इंस्ट्राग्राम पर शेयर जरूर करे।

Read More:

Looz syrup Uses In Hind 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ